खेल
16-Jan-2026


बुलावायो (ईएमएस)। भारतीय टीम अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट में शनिवार को बांग्लादेश टीम से खेलेगी। आयुष म्हात्रे वाली भारतीय टीम का लक्ष्य इस मैच में जीत के साथ ही अपना लगातार दूसरा मैच जीतना रहेगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने यूएसए को आसानी से हराया था। पिछले कुछ समय में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वह जीत की प्रबल दावेदार नजर आती है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने पहले ही मैच में सात ओवरों में 16 रन देकर पांच विकेट लिए और वह ये प्रदर्शन इस मैच में भी दोहराना चाहेंगे। भारतीय टीम के बल्लेबाजों आयुष के अलावा वैभव सूर्यवंशी ओर अभिज्ञान कुंडू पर भी सबकी नजरें रहेंगी। इसके अलावा टीम के पस उप कप्तान विहान मल्होत्रा, ऑलराउंडर आरोन जॉर्ज और वेदांत त्रिवेदी जैसे बल्लेबाज भी हैं। भारतीय टीम ने पिछले एक साल में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीती है।अमेरिका के खिलाफ जीत पिछले 17 मैचों में भारत की 14वीं जीत थी। टीम की गेंदबाजी भी काफी अच्छी है। उसके पास डी दीपेश, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह और उद्धव मोहन के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं। स्पिनर के तौर पर टीम के पास कनिष्क चौहान, खिलन पटेल और मोहम्मद एनान हैं। वहीं दूसरी ओर ​​बांग्लादेश के पास कप्तान अजीजुल हकीम जैसा खिलाड़ी है। वह उप कप्तान जावेद अबरार के साथ बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरु करेंगे। बांग्लादेश के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण भी है जिससे भारतीय टीम को सावधान रहना होगा। उसके पास तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन और अल फहद जैसे तेज गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के स्पिनर समीउन बसीर भी उनसे साथ हैं। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन ए पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी। बांग्लादेश: अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, समिउन बसीर रतुल, शेख परवेज जिबोन, रिज़ान होसन, शहरिया अल अमीन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, फरीद हसन फैसल, कलाम सिद्दीकी अलीन, रिफत बेग, साद इस्लाम रजिन, अल फहद, शहरयार अहमद, इकबाल हुसैन। रिजर्व: अब्दुर रहीम, देबाशीष सरकार देबा, रफी उज्जमां रफी, फरहान शहरियार, फरजान अहमद अलीफ, संजीद मजूमदार, एमडी सोबुज। ईएमएस 16जनवरी 2026