खेल
16-Jan-2026


गंभीर की भी इसमें भूमिका होगी मुम्मई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी अपने विवादास्पद बयान के लिए हमेशा चर्चाओं में रहे हैं। अब उन्होंने एक नया मामला उठा दिया है। तिवारी ने कहा है कि एकदिवसीय टीम की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटाने के पीछे मुख्य कोच गौतम गंभीर की भी भूमिका होगी। तिवारी का कहना है कि जिस प्रकार से रोहित की जगह शुभमन गिल को एकदिवसीय की कप्तानी दी गयी है उससे ये संदेह गहराता है। उनका कहना है कि केवल चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर इस प्रकार का फैसला ले लेंगे ये हो नहीं सकता है तिवारी के अनुसार रोहित ने टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलायी और और काफी अच्छी बल्लेबाजी भी की थी। उन्होंने कहा कि ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि रोहित भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। हाल के वर्षों में उन्होंने दो आर्सीसी टूर्नामेंटों में भारत को खिताबी जीत दिलाई और टीम को स्थिरता दी। इसके बावजूद चयन समिति ने एकदिवसीय प्रारुप में कप्तानी से हट दिया। इस कदम को भविष्य की तैयारी के तौर पर पेश किया गया है पर कई पूर्व खिलाड़ियों और प्रशंसको को ये बात सही नहीं लगी है। तिवारी ने कहा कि यह मानना कठिन है कि इतना बड़ा फैसला तभी लिया जाता है जब टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ से कोई संकेत मिलते हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर की राय भी इस फैसले में शामिल रही होगी और जिम्मेदारी केवल चयन समिति प्रमुख पर नहीं डाली जा सकती है। गौरतब है कि कि इससे पहले चयन समिति ने कहा था कि साल 2027 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को एकदिवसीय कप्तान बनाया है। बोर्ड का मानना है कि लंबे समय तक एक कप्तान के साथ काम करने से टीम को स्थिरता मिलेगी। हालांकि, रोहित की उम्र को लेकर उठे सवालों के बावजूद उन्होंने फिटनेस, प्रदर्शन और मानसिक मजबूती से साबित किया है कि वह अभी भी शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। ईएमएस 17जनवरी 2026