अंतर्राष्ट्रीय
16-Jan-2026


-इससे दोनों देशों के बीच निवेश और निर्यात को लेकर नई उम्मीद जगी वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच भारत ने यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ाई है। इससे निवेश और निर्यात को लेकर नई उम्मीद जगी है। कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने बताया कि भारत और ईयू अब तक 24 में से 20 चैप्टर पर सहमति जता चुके हैं। दोनों पक्षों का लक्ष्य है कि इस महीने के आखिर में ईयू नेताओं के भारत दौरे से पहले समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही 27 जनवरी को होने वाले 16वें भारत-ईयू शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। इस बारे में विदेश मंत्रालय ने औपचारिक घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अग्रवाल ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत पिछले तीन महीनों से अंतिम चरण में है। भारत-ईयू ट्रेड डील इतिहास के सबसे बड़े व्यापार समझौतों में शामिल हो सकती है। अमेरिका की बदलती और सख्त ट्रेड नीतियों के बीच इस समझौते को लेकर दोनों पक्षों में तेजी दिख रही है। भारत ने साल 2025 में पहले ही तीन बड़े ट्रेड एग्रीमेंट किए हैं, जबकि यूरोपीय संघ ने हाल ही में दक्षिण अमेरिका के मर्कोसुर ट्रेड ब्लॉक के साथ लंबे समय से लंबित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। जब भारत-ईयू डील पर हस्ताक्षर होंगे और इसे लागू किया जाएगा, तो यह भारत के लिए अब तक के सबसे बड़े व्यापार समझौतों में से एक होगी। इससे अमेरिका के हाई टैरिफ का असर कुछ हद तक कम होगा और ईयू बाजार में भारत के श्रम-प्रधान उत्पादों के लिए नए अवसर खुलेंगे। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में कहा कि यूरोपीय संघ इस महीने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने की तैयारी में है। इस प्रस्तावित समझौते में कृषि क्षेत्र को शामिल नहीं किया गया है। कृषि भारत के लिए हमेशा से एक संवेदनशील मुद्दा रहा है और यही वजह है कि अमेरिका के साथ ट्रेड डील में भी यह बड़ा अड़चन बना हुआ है। अमेरिका लगातार भारत पर जेनेटिकली मॉडिफाइड उत्पादों जैसे मक्का और सोयाबीन को खरीदने का दबाव बना रहा है। सिराज/ईएमएस 16जनवरी26