तेल अवीव,(ईएमएस)। इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के कुछ सैनिकों पर सीरिया में सैन्य अभियान के दौरान गंभीर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है। रिपोर्ट के अनुसार, करीब दो हफ्ते पहले गोलान ब्रिगेड की एक बटालियन ने सीरियाई क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान लोकल किसानों की करीब 250 बकरियां चुरा लीं और उन्हें अवैध रूप से इजरायल के वेस्ट बैंक इलाके तक पहुंचा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक यह कार्रवाई अचानक नहीं, बल्कि पहले से योजनाबद्ध थी। बकरियों को पहले से तैयार ट्रकों में लादा गया और फिर उन्हें वेस्ट बैंक में मौजूद उन फार्मों तक ले जाया गया, जो अवैध चौकियों में स्थित हैं। इन इलाकों में पशुपालन आम गतिविधि मानी जाती है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब अगले दिन गोलान हाइट्स क्षेत्र में रहने वाले किसानों ने सड़कों पर दर्जनों बकरियों को भटकते देखा। उन्होंने इसकी सूचना सेना को दी, जिसके बाद आईडीएफ ने आंतरिक जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि लगभग 200 बकरियां इजरायल के भीतर बिना पहचान और बिना वैक्सीनेशन के घूम रही थीं, जबकि बाकी बकरियां सीरियाई इलाके में इधर-उधर बिखर गई थीं। आईएफडी ने स्वीकार किया कि यह पूरी कार्रवाई अनधिकृत थी। सेना ने कहा कि इस घटना के बाद संबंधित स्क्वाड कमांडर को सेवा से बर्खास्त किया गया है, कंपनी कमांडर को कड़ी फटकार लगाई गई है और पूरी स्क्वाड को लंबे समय के लिए निलंबित किया गया है। मामले को वरिष्ठ कमांडरों के संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद से इजरायली सेना ने दक्षिणी सीरिया में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है। आईडीएफ इस समय सीरिया के भीतर नौ सैन्य ठिकानों पर तैनात है, जिनमें से अधिकांश संयुक्त राष्ट्र की निगरानी वाले बफर जोन में हैं। सेना का दावा है कि ये अभियान संभावित खतरे पैदा करने वाले हथियारों को जब्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं। आशीष दुबे / 16 जनवरी 2026