अंतर्राष्ट्रीय
16-Jan-2026


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका में एक जोरदार भूकंप ने लोगों में दहशत फैला दी। रिपोर्ट के अनुसार यह भूकंप संयुक्त राज्य अमेरिका के ओरेगन तट के पास समुद्र में आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई, जबकि भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी। भूकंप इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने स्पष्ट किया कि इस भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है, जिससे तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। विशेषज्ञों के अनुसार ओरेगन और कैलिफोर्निया की सीमा के पास का अपतटीय क्षेत्र भूकंपीय रूप से काफी सक्रिय माना जाता है। यह इलाका कैस्केडिया सबडक्शन ज़ोन के नजदीक है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की आपसी टक्कर के कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं। कई बार ये भूकंप समुद्र के भीतर ही सीमित रह जाते हैं और जमीन पर इनका असर कम होता है। आशीष दुबे / 16 जनवरी 2026