अंतर्राष्ट्रीय
16-Jan-2026


बार्सिलोना,(ईएमएस)। टर्किश एयरलाइंस के विमान में तब अफरा-तफरी मच गई जब उड़ान के दौरान अचानक विमान में बम होने की खबर मिली। इस धमकी के बाद पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाकर स्पेन के बार्सिलोना एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी। राहत की बात यह रही कि गहन तलाशी के बाद विमान में कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। बात दें कि विमान जब अपनी निर्धारित ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था तभी बम की खबर ने यात्रियों और क्रू मेंबर्स के होश उड़ा दिए। धमकी मिलते ही विमान पायलट ने किसी भी तरह का जोखिम ना लेकर एटीसी से नजदीकी एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत मांगी। बार्सिलोना एयरपोर्ट पर विमान को एक अलग रनवे पर सुरक्षित उतारा गया, जहां पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां और फायर टेंडर तैनात थे। इसके बाद विमान के लैंड होते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया। सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकालकर एक सुरक्षित क्षेत्र में लाया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने विमान के कोने-कोने, सीटों और यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की। घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान के अंदर से कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है। यह महज एक अफवाह साबित हुई। हाल के महीनों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इस तरह की फर्जी धमकियां मिलने के मामले बढ़े हैं। इस घटना के कारण यात्रियों को घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा और विमान की अगली उड़ान में भी काफी देरी हुई। पुलिस और साइबर टीमें अब उस स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं जहां से यह धमकी भेजी गई थी। आशीष दुबे / 16 जनवरी 2026