क्षेत्रीय
16-Jan-2026


सात ट्रॉली अवैध ठेले/गुमटी02कर्मचारियों की वेतन काटी*1000 रुपये के चालान बनाये गुना (ईएमएस)। आज तड़के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री द्वारा बृहद रूप से अतिक्रमण विरोधी कार्रवाही की गई । प्रात: कालीन स्वच्छता के निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सफाई योद्धाओं की उपस्थिति का निरीक्षण किया, इस दौरान ड्यूटी पर उपस्थित नहीं पाए गए 02 महिला एवं पुरुष कर्मचारियों की एक दिन की वेतन काटने के निर्देश दिए गए है, तथा सदर बाजार, निचला बाजार एवं हाट रोड पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाही की गई। कार्रवाही के दौरान हाट रोड पर अनावश्यक रूप जगह घेरकर हाथ ठेला एवं गुमटियों को हटाकर 07 ट्राली सामान हटवाया गया । इस दौरान हाट रोड रपटे पर लगी एक मीट की गुमटी को भी तुरंत हटाया एवं भविष्य में अतिक्रमण करने पर नागरिकों को शख्त हिदायत दी गई है कि अतिक्रमण की पुनरावृत्ति होती है तो इसका खामियाजा एवं नुकसान आपको भुगतना पड़ेगा। गुमटी भी नष्ट कर दी जाएगी तथा जुर्माना भी किया। सुशील जैन/ईएमएस/16/01/2026