क्षेत्रीय
16-Jan-2026


‎मुंबई, (ईएमएस)। मध्य रेल टाटा मुंबई मैराथन 2026 के प्रतिभागियों की सुविधा के लिए दिनांक 17/18 जनवरी (शनिवार/रविवार रात) को 2 विशेष उपनगरीय ट्रेन सेवाएं चलाएगा। विवरण इस प्रकार हैं: * मेन लाइन-कल्याण-सीएसएमटी विशेष विशेष ट्रेन कल्याण से 02:30 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी मुंबई 04:00 बजे पहुंचेगी। * हार्बर लाइन-पनवेल-सीएसएमटी विशेष विशेष ट्रेन पनवेल से 02:25 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी मुंबई 03:45 बजे पहुंचेगी। दोनों विशेष ट्रेनें मार्ग में आने वाले सभी स्टेशनों पर ठहरेंगी। मध्य रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस जानकारी पर ध्यान दें और इन विशेष सेवाओं का लाभ उठाएं। संतोष झा- १६ जनवरी/२०२६/ईएमएस