रायपुर (ईएमएस)। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में एक दिवसीय जनसंपर्क पदयात्रा का आयोजन किया। यह पदयात्रा माता कौशल्या धाम, चंदखुरी से प्रारंभ होकर पुराने विधानसभा भवन तक निकाली गई। पदयात्रा के पूर्व चंदखुरी में एक जनसभा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा एवं पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर मनरेगा कानून में बदलाव कर मजदूरों के अधिकारों पर हमला करने का आरोप लगाया। पदयात्रा प्रारंभ होने से पहले कांग्रेसजनों ने माता कौशल्या मंदिर में दर्शन-पूजन किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार मजदूरों से रोजगार का अधिकार छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि मनरेगा बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। “सुधार” के नाम पर लोकसभा में एक और विधेयक पारित कर दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा को खत्म करने की साजिश की गई है। दीपक बैज ने कहा कि मनरेगा एक केंद्रीय कानून था, जिसमें 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती थी। अब इसे 60:40 के अनुपात में केंद्र-राज्य साझा करने की व्यवस्था कर दिया गया है। इसके साथ ही मैचिंग ग्रांट की शर्त लगाकर पहले राज्य सरकार से राशि जमा कराने के बाद ही केंद्र की राशि जारी की जाएगी, जबकि राज्यों की वित्तीय स्थिति सभी जानते हैं। इससे आने वाले समय में मनरेगा योजना धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी की सोच को खत्म करने और देश के सबसे गरीब नागरिकों से काम के अधिकार को छीनने का जानबूझकर किया गया प्रयास है। अब तक मनरेगा संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत अधिकार आधारित गारंटी थी, लेकिन नया ढांचा इसे शर्तों वाली और केंद्र द्वारा नियंत्रित योजना में बदल देता है। नया सिस्टम हर साल तय समय के लिए रोजगार रोकने की अनुमति देता है, जिससे यह तय किया जा सके कि गरीब कब काम करेंगे और कब भूखे रहेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, पूर्व सांसद छाया वर्मा, पंकज शर्मा, रायपुर शहर अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन, रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष राजेन्द्र पप्पू बंजारे, कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/16 जनवरी 2026