धार(ईएमएस)। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को माह जनवरी 2026 की मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरण कार्यक्रम एवं महिला सशक्तिकरण अंतर्गत जागरुकता गतिविधियां व सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 16 जनवरी 2026 विक्रम ज्ञान मंदिरए लालबाग धार में किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती सावित्री ठाकुरए केन्द्री य राज्यय मंत्रीए महिला एवं बाल विकास विभागए श्रीमती नीना वर्माए विधायक धार एवं नगरपालिका अध्यरक्ष श्रीमती नेहा बोड़ाने सम्मिलित हुईं । कार्यक्रम का प्रारम्भत लाड़ली बहरनाओं की खेलकूद प्रतियोगिता जैसे. गिल्लीत डंडाए नींबु रेसए कुर्सी दौड़ए रस्सा कशी आदि से हुआ । अतिथियों का स्वा गत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन द्वारा किया गया पश्चातत् सरस्वकती पूजन एवं दीप प्रज्वतलन के पश्चात उद्बोधन की श्रृंखला में श्रीमती सावित्री ठाकुरए केन्द्री य राज्यन मंत्रीए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कहा गया कि 2023 से प्रारम्भर यह योजना महिलाओं के सम्मासन एवं आत्मयनिर्भर बनने की योजना है सरकार द्वारा जो पैसा महिलाओं को प्रदाय किया जाता है उसका अच्छा उपयोग कर कुछ काम शुरू करें जिससे वह आत्मानिर्भर बनके आत्म्सम्मान पा सकें तथा परिवार में उनका भी एक अच्छा स्थान बने । श्रीमती नीना वर्माए विधायक धार ने कहा कि धार जिले में लगभग 3ण्87 लाख महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं जिसमें धार शहर से ही लगभग पांच हजार महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं इनमें से कुछ ने अपना काम भी शुरू कर दिया है और कुछ अपने बच्चोंह की फीस भी इस राशि से भरती हैं इससे लगता है कि महिलाएं आत्म निर्भर और सशक्त हो रही हैं मेरी बहनों से मेरा अनुरोध है कि वे भी अपना काम शुरू करके आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करें सरकार द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों में वे बराबरी के भागीदार बने जिससे हमारा प्रदेश सशक्त हो सके और यह महिलाएं अपने सशक्तिकरण के माध्य म से ही कर सकती हैं । इसी प्रकार नगरपालिका अध्य क्ष श्रीमती नेहा बोड़ाने ने कहा कि जितना महिला सशक्त होंगी उतना ही समाज सशक्तर होगा । महिलाएं ही अपने परिवार को इकट्ठा और मजबूत रखती हैं इसलिए महिलाओं का सशक्तिकरण होना बहुत जरूरी है । कार्यक्रम के अगले चरण में महिला सशक्तिकरण अंतर्गत जागरुकता गतिविधियां व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित कर पुरस्काकर वितरण किया गया । कार्यक्रम में माननीय मुख्यीमंत्री जी के नर्मदापुरम् से सीधे प्रसारण को दिखाया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण कुमार सिटोलेए प्रभारी सहायक संचालकए स्वाकगत उद्बोधन श्री विक्रांत दामलेए सहायक संचालक तथा श्री सुभाष जैनए जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आभार माना गया । ईएमएस/16/01/26