मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई महानगरपालिका चुनावों में सबसे अहम मानी जाने वाली वार्ड नंबर 173 के नतीजे घोषित हो गए हैं। यहाँ भाजपा की शिल्पा केलुस्कर, जिन्होंने डुप्लीकेट AB फॉर्म जमा किया था, जीत गई हैं। शिल्पा केलुस्कर ने शिवसेना शिंदे की उम्मीदवार पूजा कांबले को 1722 वोटों से हराया। इसे शिवसेना के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल मुंबई के वार्ड नंबर 173 में, भाजपा महायुति गठबंधन ने यह सीट शिवसेना (शिंदे) को दी थी। शिवसेना के पूर्व नगरसेवक रामदास कांबले की पत्नी पूजा कांबले को उम्मीदवारी दी गई थी। हालांकि, भाजपा की शिल्पा केलुस्कर ने उन्हें दिए गए एबी फॉर्म की कलर फोटोकॉपी बनाकर उसके साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में भी दर्ज करवाई लेकिन अब वह चुनाव जीत गई हैं। शिल्पा केलुस्कर ने पूजा कांबले को 1722 वोटों से हराया, जिसे शिवसेना (शिंदे) के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान, केलुस्कर के समर्थकों ने शिवसेना शिंदे की उम्मीदवार पर 50 खोखे, सब ओके (कथित रिश्वत का जिक्र करते हुए) का नारा लगाकर ताना मारा था। इसके बाद, शिंदे के समर्थकों ने केलुस्कर को एबी फॉर्म चोर कहा। भाजपा ने शुरू में वार्ड नंबर 173 के लिए शिल्पा केलुस्कर को एबी फॉर्म दिया था। हालांकि, जब यह सीट शिवसेना शिंदे के गुट को दी गई, तो उन्होंने इसे वापस मांगा। लेकिन शिल्पा केलुस्कर ने फॉर्म की कलर फोटोकॉपी बनाकर उस फोटोकॉपी का इस्तेमाल करके अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। जब भाजपा को इस बात का पता चला, तो मुंबई अध्यक्ष अमित साटम ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि शिल्पा केलुस्कर का आवेदन स्वीकार न किया जाए। साथ ही पुलिस थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया लेकिन चुनाव आयोग ने शिल्पा केलुस्कर का आवेदन स्वीकार कर लिया। स्वेता/संतोष झा- १६ जनवरी/२०२६/ईएमएस