क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । जन उत्थान न्यास के तत्वाधान में होने वाले चतुर्थ सर्वजातीय निःशुल्क विवाह समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार की अध्यक्षता में महिला समिति की बैठक का आयोजन विवाह स्थल ‘जनकपुरी मैदान’ पर किया गया। बैठक में करीब 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और विवाह आयोजन में होने वाले कार्यक्रम जैसे हल्दी, मेहंदी, महिला संगीत एवं अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई एवं बैठक में महिलाओं द्वारा अपने विचार रखे गये। बैठक में मुख्य रूप से एम.आई.सी सदस्य एवं पार्षद श्रीमती लक्ष्मी गुर्जर, एम.आई.सी सदस्य एवं पार्षद श्रीमती गायत्री मण्डेलिया, एम.आई.सी सदस्य एवं पार्षद श्रीमती प्रेमलता जैन, एम.आई.सी सदस्य एवं पार्षद श्रीमती संध्या कुशवाह, श्रीमती बबीता डाबर, श्रीमती वीणा भारद्वाज, श्रीमती रेखा जाटव समेत सैकड़ो महिलायें शामिल हुई। बैठक को संबोधित करते हुये महापौर डाॅ. सिकरवार ने कहा कि यह विवाह आयोजन हम अपने घर-परिवार में होने वाले विवाह समारोह के तर्ज पर करना है। 51 कन्याओं के विवाह समारोह एवं अन्य रस्मों का आयोजन अपनी बेटी की शादी की तरह करना है। महापौर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कहा कि सभी रस्मों का आयोजन इसी कार्यक्रम स्थल ‘जनकपुरी मैदान’ में पूरी भव्यता के साथ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिनांक 21 जनवरी को हल्दी, मेहंदी की रस्म और 22 जनवरी को महिला संगीत का आयोजन किया जायेगा, कार्यक्रम में कन्या एवं परिवारजन शामिल रहेंगे। महापौर ने सभी महिला समिति की सदस्यों का आव्हान करते हुये कहा कि दिनांक 21 जनवरी से 23 जनवरी तक आप सभी को पूर्ण योगदान देना है, जिससे की कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा सके। महापौर ने कहा कि 23 जनवरी को विवाह स्थल के द्वार पर बारातियों का भव्य स्वागत किया जायेगा। महापौर के सुझाव पर अन्‍य उपहारों के साथ दूल्हों को हेलमेट भी दिये जाने का निर्णय लिया गया।