क्षेत्रीय
16-Jan-2026


खूंटी(ईएमएस)। जेएससीए मैनेजिंग कमेटी के सदस्य और समाजसेवी मिहिर प्रत्युश तोपनो ने शुक्रवार को तोरपा, मरचा, अम्मा पकना पंचायत के कई गांवों में घूम-घूमकर जरूरतमंदों के बीच कंबल और साड़ी का वितरण किया। कंबल वितरण में जिला परिषद सदस्य सुशांति कोंगाडी, मुखिया शिशिर तोपनो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो साथ थे। इस अवसर पर मिहिर प्रत्युश तोपनो ने कहा कि जरुरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य है और वह हमेशा इस तरह के कार्यों में आगे रहेंगे। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुशांति कोंगाडी और मुखिया शिशिर तोपनो ने मिहिर प्रत्तयुस तोपनो को उनके इस समाजसेवी कार्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनके इस कार्य से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ होगा। कर्मवीर सिंह/16जनवरी/26