क्षेत्रीय
रांची(ईएमएस)। सिल्ली प्रखंड के पतराहातू स्थित छोटाचांगड्डु में नीलगिरी मेला का आयोजन 17 जनवरी को किया जाएगा।मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन समिति के अनुसार मेले में टुसू प्रतियोगिता, कृषि प्रदर्शनी, पाता नाच, मुर्गा लड़ाई सहित कई पारंपरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह मेला क्षेत्र की सदियों पुरानी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। आयोजन समिति के संरक्षक भूपेन भगत ने लोगों से आपसी सहयोग, सौहार्द और भाईचारे के साथ मेला को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नीलगिरी मेला लोक संस्कृति को सहेजने का महत्वपूर्ण माध्यम है। कर्मवीर सिंह/16जनवरी/26