16-Jan-2026
...


- उदयमान खिलाड़ी अनिरुद्ध चौहान का गोपीचंद फुलेला अकादमी में चयन ग्वालियर ( ईएमएस ) | ग्वालियर के लिए गौरव का विषय है कि जिले के उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्री अनिरुद्ध चौहान का चयन देश की प्रतिष्ठित गोपीचंद फुलेला बैडमिंटन अकादमी में हुआ है। यह चयन अनिरुद्ध की निरंतर मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का प्रतिफल है। अनिरुद्ध चौहान के चयन पर उनके कोच एवं अकादमी के समस्त प्रशिक्षक एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कोच ने कहा कि अनिरुद्ध में प्रारंभ से ही असाधारण खेल प्रतिभा दिखाई दी, जिसे निरंतर प्रशिक्षण और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रखा है। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने भी अनिरुद्ध चौहान को बधाई देते हुए उनकी सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी न केवल ग्वालियर बल्कि मध्य प्रदेश का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। नगर निगम आयुक्त ने आशा व्यक्त की कि अनिरुद्ध आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। गोपीचंद फुलेला अकादमी में चयन के साथ ही अनिरुद्ध चौहान को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, संसाधन और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। उनकी यह सफलता ग्वालियर के खेल वातावरण को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। अनिरुद्ध चौहान की इस उपलब्धि से जिले के युवा खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है और यह संदेश गया है कि सच्ची लगन, परिश्रम और मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उदयीमान बैडमिंटन खिलाड़ी अनिरूद्ध चौहान का कहना है कि गोपीचंद फुलेला बैडमिंटन अकेडमी में चयन होना मेरे लिये गौरव की बात है। पिछले 5 – 6 वर्ष से निरंतर बैडमिंटन की प्रैक्टिस नगर निगम के एकलव्य खेल परिसर में कर रहा हूँ। नगर निगम के कोच श्री हिमांशु चौधरी एवं समस्त स्टाफ का मुझे निरंतर सहयोग मिला, जिसके कारण मैं अपने खेल को और बेहतर कर सका। गोपीचंद फुलेला बैडमिंटन अकादमी में उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण से मेरा प्रयास होगा कि मैं ग्वालियर और प्रदेश का नाम रोशन कर सकूं।