- सिनेमा कलाकार दिखे देवरीकी सड़कों पर नेहा अलकेश जैन के समर्थन में देवरी की जनता से की वोट की अपील - 19 जनवरी को देवरी की जनता से नेहा अलकेश जैन के समर्थन में मतदान की किये अपील देवरी/सागर (ईएमएस)। सागर जिले की देवरी की सड़कों पर सिनेमा कलाकार अंकिता लोखड़े और निक्की जैन भरी कुर्सी से प्रत्याशी नेहा अलकेश जैन के समर्थन में सड़कों पर रोड शो करते हुए नजरआए रोड शो के दौरान मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस फ्रेम अंकिता लोखंडे अभिनेता विक्की जैन ने देवरी नगर के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि आने वाली 19 तारीख को मतदान होने जा रहा है इस मतदान की आहुति में सच अच्छे प्रत्याशी का चयन करें और आने वाली 19 तारीख को नेहा अलकेश जैन के समर्थन में आकर अधिक से अधिक मतदान करें जिस की देवरी नगर का विकास अधिक से अधिक हो सके क्योंकि देवरी नगर आज विकास में सबसे पीछे नजर आ रहा है निखिल सोधिया/ईएमएस/16/01/2026