राष्ट्रीय
16-Jan-2026
...


इंदौर/बिलासपुर (ईएमएस)। देश की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शुमार बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर आयकर विभाग ने गुरुवार अल सुबह बड़ी कार्रवाई की। आयकर विभाग की टीमों ने मध्य प्रदेश के इंदौर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कंपनी से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान कार्यालयों, टोल प्लाजा और कंपनी संचालकों से जुड़े परिसरों में दस्तावेजों और डिजिटल डाटा की गहन जांच की जा रही है। इंदौर में आयकर विभाग की टीम ने सपना-संगीता रोड स्थित बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के मुख्य कार्यालय सहित कंपनी के डायरेक्टर के आवास पर सर्चिंग की। सूत्रों के अनुसार, आईटी विभाग को कंपनी के कामकाज में बड़े पैमाने पर वित्तीय लेन-देन और टैक्स से जुड़ी अनियमितताओं की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है। टीम विशेष रूप से कंप्यूटर, सर्वर, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल रिकॉर्ड की जांच कर रही है, ताकि लेन-देन से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सकें। वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भी आयकर विभाग की टीम ने सड़क ठेकेदार बीआर गोयल से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी। पाराघाट टोल प्लाजा सहित अन्य महत्वपूर्ण परिसरों में दस्तावेजों की जांच की जा रही है और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीमें तीन वाहनों में अलग-अलग स्थानों पर एक साथ कार्रवाई कर रही हैं। टोल कलेक्शन, वित्तीय रिकॉर्ड, बिल और भुगतान से जुड़े कागजातों को खंगाला जा रहा है। हालांकि आयकर विभाग की ओर से अब तक इस कार्रवाई के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1986 में हुई थी। वर्ष 2005 में कंपनी को प्राइवेट लिमिटेड और बाद में पब्लिक लिमिटेड कंपनी का दर्जा मिला। यह कंपनी देशभर में सड़क, राजमार्ग, पुल, इमारत निर्माण, आरएमसी सप्लाई और टोल कलेक्शन जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में सक्रिय है। इंदौर में बीआरजी हिल व्यू जैसे आवासीय प्रोजेक्ट्स का संचालन भी इसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है।