- स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया अशोकनगर (ईएमएस) । कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा शुक्रवार को सिविल अस्पताल मुंगावली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ए.एन.सी. वार्ड, एस.एन.सी.यू. वार्ड,पी.एन.सी,स्टोर रूम,एन.आर.सी., पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे रूम में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। सिविल अस्पताल में रोगियों के कल्याण के लिए समय पर हर संभव मदद दी जाए। छात्रावासों का किया निरीक्षण: कलेक्टर ने मुंगावली के भ्रमण के दौरान शासकीय बालक उत्कृष्ट, विमुक्त जाति बालक, अनुसूचित जाति बालक सीनियर, अनुसूचित जाति कन्या उत्कृष्ट छात्रावास, अनुसूचित जाति कन्या सीनियर, अनुसूचित जाति कन्या जूनियर छात्रावासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही उन्होंने छात्रावास अधीक्षकों को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए खिड़कियों, दरवाजों की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रावास में बच्चों को पढने के लिए लाइब्रेरी की सुविधा मिले यह सुनिश्चित किया जाए। छात्रावासों में पर्याप्त लाइटिंग, रंगाई पुताई, फर्नीचर एवं शौचालयों की साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश अधीक्षकों को दिए। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान शासकीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास में अधीक्षक रामकुमार रघुवंशी द्वारा छात्रावास में उत्कृष्ट कार्य करने पर 26 जनवरी पर सम्मानित कराए जाने के निर्देश दिए । मुंगावली जेल तालाब का किया निरीक्षण: भ्रमण के दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा जेल तालाब का भ्रमण किया। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि तालाब के पास खाली पडी जगह पर हॉकर्स जोन बनाया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि तालाब पर पर्याप्त लाइटिंग, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, साफ-सफाई एवं पेड़-पौधे लगाए जाएं। उन्होंने तालाब के सौंदर्यकरण की रूपरेखा तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए। आई.टी.आई. मुंगावली का किया निरीक्षण: भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने शासकीय आई.टी.आई. मुंगावली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी को देखा तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।साथ ही उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारी को मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए गए। छात्र-छात्राओं को प्रेक्टिकल की सुविधा न होने पर उन्हें जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिलाए जाने की बात कही। ईएमएस / दिनांक 16/1/2026