- वर्तमान मै बांध ही पीने, किसान के खेत को देते पानी- सम्पतियाँ मण्डला नैनपुर (ईएमएस)। मैं इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि आज नैनपुर का यह बैठक विजेगांव बांध के किनारे रखी गई है वास्तव में पानी जल ही जीवन है और पानी के बिना सब कुछ सुना है आज यहां से आज संदेश स्पष्ट जाता है कि बांध बनाकर हम पानी को सहेज सकते हैं जैसा की बैठक में अनेक बार यह बात जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताए गए की पाठार क्षेत्र में पानी नहीं मिल रहा है इसका यह कारण है कि हमारे विभाग ने 800 मीटर नीचे तक खनन करवा कर देख लिया पानी के स्रोत नहीं है तब प्रश्न यह होता है कि आखिर पानी हम कहां से लाएं इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी से बात किया है और हम अब ऐसी योजना बना रहे हैं कि जो डेम है बांध है जहां पर पानी भरा हुआ है वहां से हम उन ग्रामों की ओर पानी ले जाएंगे और पीने के लिए पानी उपलब्ध करवाएंगे बिजगांव डैम में पानी की क्षमता को और बढ़ाया जाएगा और नहरों के माध्यम से क्षेत्र के कुएं एवं तालाब को रिचार्ज किया जाएगा जिससे पानी की समस्या को हल किया जा सके ऐसे विचार मोहन सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपत्तिया उएके ने आज जनपद पंचायत नैनपुर की सामान्य सभा की बैठक विजेगांव में व्यक्त किया सर्वप्रथम बैठक के प्रारंभ में आपने सभी विभागों से अभी तक किए गए कार्य, उनकी रिपोर्ट कार्ड की जानकारी ली सबसे पहले जनपद पंचायत के सीओ विनोद मरावी ने अपने विभाग की पूरी जानकारी दी इसके बाद जो सिलसिला चला तो हर विभाग ने अपनी अपनी जानकारी दी विभागों के माध्यम से जो जानकारी में जो त्रुटि पाई गई उसे कैबिनेट मंत्री ने अपनी ओर से सहयोग कर दुरुस्त करने की बात कही आज की बैठक में जनपद पंचायत के सीओ विनोद मरावी अनविभागी दंडाधिकारी राजस्व आशुतोष महादेव ठाकुर जिला पंचायत की सदस्य श्रद्धा जैन एवं श्रीमती साहू 74 पंचायत से सरपंच एवं 23 जनपद सदस्य उपस्थित रहे वहीं मीडिया के साथी इस बैठक में उपस्थित! आज की बैठक में यह निश्चित हो गया कि हमारी कैबिनेट मंत्री जिले को हर प्रकार से समृद्धि के दौर पर देखना चाहती हैं ! ईएमएस / दिनांक 16/1/2026