- पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अलीगढ़ (ईएमएस)। यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना सिविल लाइन अंतर्गत कठपुला बर्छी बहादुर दरगाह के पास 15 दिन की एक मासूम बच्ची के मौत की घटना सामने आई है। आरोप है कि पिता ने बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कठपुला बर्छी बहादुर दरगाह के पास नशे में पिता ने दंपत्ति के बीच झगड़े के दौरान अपनी 15 दिन की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। एक दिन पहले भी नशेड़ियों में जमकर लाठी-डंडे चले थे। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जितेन्द्र 16 जनवरी 2026