राज्य
17-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सतत कार्रवाई जारी है। ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस ने दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को रंगे हाथों दबोचा है। इनमें से एक आरोपी पंजाब का रहने वाला है, जो पंजाब से हेरोइन मंगवाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई कर रहा था, जबकि दूसरा स्थानीय निवासी है। मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर आमानाका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जानकारी थी कि नया बायपास बिलासपुर रोड पर स्थित वीर सिंह चाय ठेले के पास दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक के साथ खड़े हैं और उनके पास अवैध मादक पदार्थ मौजूद है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों की घेराबंदी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 25.27 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसमें से राकेश कुमार के पास से 15.32 ग्राम और हरभजन सिंह के पास से 9.95 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। बाजार में इस हेरोइन की अनुमानित कीमत 2 लाख 67 हजार 700 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों की इस्तेमाल की जा रही एक बाइक भी जब्त कर ली है। आरोपियों की पहचान- राकेश कुमार (42 वर्ष), निवासी फिरोजपुर, पंजाब हरभजन सिंह (40 वर्ष), निवासी कबीर नगर, रायपुर के रूप में हुई है। पंजाब निवासी राकेश कुमार पहले भी विभिन्न आपराधिक मामलों में पुलिस के रडार पर रहा है।