राज्य
16-Jan-2026


नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से चर्चा में कई मुद़दों को लेकर चर्चा की भोपाल (ईएमएस)।मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शुक्रवार को राहुल गांधी के इंदौर दौरा, विधान सभा के बजट सत्र और मुख्यमंत्री की दावोस यात्रा को लेकर मीडियाकर्मियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पूछा कि बजट सत्र में क्या प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कर्ज माफी के साथ ही खाद की उपलब्धता, को लेकर कोई ठोस निर्णय लेने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि बीमारू कहे जाने वाले मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कब बनाया जाएगा? नेता प्रतिपक्ष ने राहुल गांधी का इंदौर दौरा को लेकर कहा कि इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल से हुई मौतें कोई हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की घोर नाकामी हैं। यह घटना सरकार और प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर पहुँचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई को मजबूती प्रदान करेंगे। कांग्रेस पार्टी हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है। नेता प्रतिपक्ष ने आगामी विधानसभा बजट सत्र को लेकर सरकार से सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह सरकार किसानों के लिए एमएसपी, खाद की उपलब्धता और कर्जमाफी जैसे अहम मुद्दों पर कोई ठोस निर्णय लेगी? उन्होंने कहा कि सरकार कर्ज तो ले रही है, लेकिन यह कर्ज किसानों के हित में नहीं, बल्कि अपनी ब्रांडिंग और प्रचार के लिए लिया जा रहा है। कांग्रेस विधानसभा के भीतर किसानों, महिलाओं, रोजगार, भ्रष्टाचार और सरकार की जनविरोधी व गलत नीतियों पर सरकार को पूरी मजबूती से घेरेगी। मुख्यमंत्री की दावोस यात्रा पर टिप्पणी करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री वास्तव में मध्यप्रदेश में निवेश लाने में सफल हो पाएंगे? जानकारी के अनुसार दावोस में अडानी, इंडियन ऑयल सहित कई देशी कंपनियों के साथ समझौते किए जा रहे हैं। जब ये कंपनियाँ भारतीय हैं, तो फिर समझौते देश में ही क्यों नहीं किए गए? दावोस जाने की आवश्यकता क्यों पड़ी? उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विदेशी निवेश न मिलने की स्थिति में देशी कंपनियों को विदेश ले जाकर समझौते किए जा रहे हैं, ताकि यह दिखाया जा सके कि विदेश से निवेश लाया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि यह प्रयास हो सकता है, लेकिन प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि बीमारू कहे जाने वाले मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कब बनाया जाएगा? आशीष पाराशर, 16 जनवरी, 2026