16-Jan-2026
...


वाराणसी (ईएमएस)। साइबर अपराध नियंत्रण एवं त्वरित निस्तारण को लेकर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय में साइबर थाना, साइबर सेल एवं जनपद के समस्त थानों के साइबर हेल्प डेस्क प्रभारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान वर्ष 2025 में वाराणसी पुलिस द्वारा की गई ऐतिहासिक एवं प्रभावी कार्यवाहियों को रेखांकित किया गया, जिसमें वाराणसी से संचालित 06 अवैध कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ कर 76 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी, 20 म्यूल अकाउंट खोलने वाले अभियुक्तों एवं फर्जी नाम से सिम बेचने वाली 15 फर्मों पर कठोर कार्यवाही शामिल है। साइबर सेल द्वारा वर्ष 2025 में साइबर फ्रॉड के शिकार लोगों के 9.5 करोड़ रुपये वापस कराए गए, साथ ही 4888 मोबाइल नंबर ब्लॉक, 947 मोबाइल फोन (IMEI) डिएक्टिवेट तथा 115 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट निष्क्रिय किए गए। पहली बार साइबर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई तथा 500 से अधिक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। गोष्ठी में 83% शिकायत निस्तारण दर पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर बनाने, प्रत्येक फ्राड प्रकरण में मोबाइल नंबर व IMEI ब्लॉक कराने, 24×7 ड्यूटी व्यवस्था लागू करने, LIEN टाइम घटाने, पूरे गैंग/नेक्सस पर कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं समन्वय पोर्टल पर अभियुक्तों का पूर्ण विवरण अद्यतन करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए । इस दौरान दौरान अपर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध श्री विदुष सक्सेना सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/16/01/2026