राष्ट्रीय
16-Jan-2026


प्रयागराज(ईएमएस)। प्रयागराज माघ मेले में साधु-संतों के अलग-अलग अंदाज श्रद्धालुओं को खूब भा रहे हैं। मेले में तमिलनाडु से साध्वी कृष्णा माता भी पहुंची हैं। उनका दावा है कि वे चेन्नई में कस्टम विभाग में ग्रेड-वन अधिकारी थीं। सिविल सेवा से चयन के बाद उन्होंने 13 साल नौकरी की, फिर इस्तीफा देकर संन्यास ले लिया। कृष्णा माता ने बताया कि वे तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगापुरम की रहने वाली हैं। यही गांव अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी का भी है। जगद्गुरु शांडिल्य महाराज ने पीएम मोदी और सीएम योगी के पोस्टरों को गंगाजल से स्नान कराया। मेले में हेलिकॉप्टर राइड भी शुरू हो गई है। श्रद्धालु 400 मीटर की ऊंचाई से मेला देख सकते हैं। किराया प्रति व्यक्ति 4,200 रुपए रखा गया है। इधर, माघ मेले में मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा के दूर के रिश्तेदार 22 साल के मानस मिश्रा की आग में झुलसकर मौत हो गई। विनोद उपाध्याय / 16 जनवरी, 2026