नई दिल्ली(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदा से हरी झंडी दिखाकर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को रवाना करेंगे। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी रूट पर चलेगी। यह भारत की सबसे आधुनिक और तेज रफ्तार वाली ट्रेन है। यह ट्रेन विश्वस्तरीय तकनीक से लैस है। बीते लंबे समय से लोगों को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार था। खास बात यह है कि इस ट्रेन को स्वदेशी तकनीक की मदद से बनाया गया है। इस ट्रेन का पहले ही सफलतापूर्वक ट्रायल कर लिया गया है। कुछ दिनों पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं। इस ट्रेन के चलने से पूर्वी भारत की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। विनोद उपाध्याय / 16 जनवरी, 2026