क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


रायपुर (ईएमएस)। भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समाजहितकारी मंशा के अनुरूप तथा छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर वितरण कंपनी के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील राजधानी रायपुर की प्रथम नागरिक, नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम के सभी वार्ड पार्षदों से की है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर नगर निगम के सभी पार्षद अपने-अपने घरों की छतों पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर वितरण कंपनी के माध्यम से सोलर पैनल लगवाकर न केवल शासन की लोकहितेषी अभिनव योजना का लाभ उठाएँ, बल्कि राष्ट्रहित में विद्युत ऊर्जा की बचत का सकारात्मक संदेश भी समाज को दें। महापौर ने पार्षदों से यह भी विनम्र अपील की कि वे अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों को पीएम सूर्यघर योजना के प्रति जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक परिवार इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि यह योजना पर्यावरण संरक्षण, बिजली बचत एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने विश्वास व्यक्त किया कि जनप्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग से राजधानी रायपुर में पीएम सूर्यघर योजना को व्यापक जनसमर्थन मिलेगा और यह योजना जन-जन तक पहुँचेगी। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/16 जनवरी 2026