क्षेत्रीय
16-Jan-2026


हाथरस (ईएमएस)। विश्व हिंदू परिषद की आवश्यक जिला बैठक जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों, संगठन विस्तार, सामाजिक समरसता, धर्म जागरण और राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना तथा समाज में सेवा, संस्कार और सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करना है। उन्होंने हिंदू सम्मेलन को समाज की व्यापक सहभागिता के साथ भव्य रूप से संपन्न करने का आह्वान किया। बताया गया कि राम नवमी से हनुमान जन्मोत्सव तक रामोत्सव के कार्यक्रम प्रत्येक प्रखंड, खंड, उपखंड और ग्राम समितियों पर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व में सीता नवमी के कार्यक्रम भी संपन्न होंगे। आगामी दिनों में जिले भर में सेवा कार्य, संपर्क अभियान और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। प्रत्येक प्रखंड और नगर स्तर पर सक्रियता बढ़ाने, युवाओं को संगठन से जोड़ने और सामाजिक विषयों पर सजग भूमिका निभाने पर जोर दिया गया। इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ भारत माता और श्रीराम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत पीत वस्त्र पहनाकर किया गया। बैठक में संगठनात्मक कार्य को गति देने के उद्देश्य से नई जिम्मेदारियों की घोषणा की गई। इनमें अमित भार्गव को जिला उपाध्यक्ष, अमरदीप को सह जिला मंत्री, पदम को जिला धर्म प्रसार प्रमुख, विकास सिंह को जिला विशेष संपर्क प्रमुख, नीरज शर्मा और संजीव सेंगर को सह जिला विशेष संपर्क प्रमुख, मनोज वार्ष्णेय को जिला गौ रक्षा प्रमुख, नीरू को सह जिला गौ रक्षा प्रमुख, ललित द्विवेदी को सह जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख, अमित कुशवाह को जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख, चेतन यादव को जिला सोशल मीडिया प्रमुख, तरुण को सह जिला सोशल मीडिया प्रमुख, अनमोल को जिला संयोजक बजरंग दल, किशन भारती को सह जिला संयोजक बजरंग दल, गौरव प्रजापति को जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल, शिवा राणा को जिला बालोपासना प्रमुख, विजय प्रताप को जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, शिवम शर्मा को सह जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, कनक खंडेलवाल को सह जिला संयोजिका मातृशक्ति तथा प्रियंशी को सह जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी बनाया गया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, विभाग संयोजक बजरंग दल हर्षित गोड़, जिला संगठन मंत्री देवराज, जिला उपाध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय, गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला सत्संग प्रमुख अजय शर्मा, नगर अध्यक्ष संजय गर्ग, नगर उपाध्यक्ष दीपू वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन और आभार प्रदर्शन जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल द्वारा किया गया। ईएमएस / 16/01/2026