क्षेत्रीय
16-Jan-2026


हाथरस (ईएमएस)। सिकंदराराऊ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग के अंदर कूड़े के ढेर से प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मौके से ‘कोडिनो स्टारकुल’ नाम के कुल 34 खुले हुए कफ सिरप मिले। चौंकाने वाली बात यह है कि इन कफ सिरपों की एक्सपायरी डेट वर्ष 2029 तक दर्ज है, यानी इन्हें समाप्ति से करीब तीन वर्ष पहले ही कूड़े में फेंक दिया गया। खुले में कोडीनयुक्त सिरप का इस तरह मिलना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब कुछ दिन पहले राजस्थान में कोडीनयुक्त कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का मामला उजागर हुआ था, जिसकी जांच अभी जारी है। ऐसे में हाथरस में इस खेप की बरामदगी ने मामले की गंभीरता और बढ़ा दी है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी संजय कुमार और कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा पुलिस व अन्य विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल जिले भर के थोक और खुदरा मेडिकल स्टोरों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कराया। जांच के दौरान दवाओं के स्टॉक, रिकॉर्ड और खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेजों की गहन पड़ताल की गई। राठी चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। स्टॉक मेंटेनेंस और रिकॉर्ड मानकों के अनुरूप न होने पर मेडिकल स्टोर को नोटिस जारी करते हुए जांच पूरी होने तक दुकान और गोदाम बंद करने के आदेश दिए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और जिलाधिकारी से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। ईएमएस / 16/01/2026