बालाघाट (ईएमएस). मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 जनवरी को नर्मदापुरम जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की राशि हितग्राही महिलाओं के खातों में अंतरित की। इसमें बालाघाट जिले की 3 लाख 44 हजार 172 लाड़ली बहनों को जनवरी माह की सहायता राशि के रूप में 50 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि अंतरित की गई है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाड़ली बहन को 1500 रुपये की राशि प्राप्त हुई है। जिले के आंगनबाडी केंद्रो में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सम्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्?यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर उपस्थित थी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला मंगोदिया ने बताया कि लाड़ली बहना योजना की 32 वीं किश्त के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में विकासखंड बैहर की 19 हजार 432 बहनों के खाते में 2 करोड़ 82 लाख 53 हजार 400 रुपये, विकासखंड बालाघाट की 37 हजार 293 बहनों के खाते में 5 करोड़ 41 लाख 75 हजार 700 रुपये, विकासखंड बिरसा की 26 हजार 954 बहनों के खाते में 3 करोड़ 94 लाख 44 हजार 400 रुपये, विकासखंड कटंगी की 34 हजार 659 बहनों के खाते में 5 करोड़ 4 लाख 18 हजार 500 रुपये, विकासखंड खैरलांजी की 31 हजार 262 बहनों के खाते में 4 करोड़ 56 लाख 90 हजार 800 रुपये, विकासखंड किरनापुर की 38 हजार 352 बहनों के खाते में 5 करोड़ 62 लाख 16 हजार 200 रुपये, विकासखंड लालबर्रा की 37 हजार 224 बहनों के खाते में 5 करोड़ 41 लाख 93 हजार रुपये, विकासखंड लांजी की 38 हजार 190 बहनों के खाते में 5 करोड़ 59 लाख 36 हजार रुपये, विकासखंड परसवाड़ा की 22 हजार 132 बहनों के खाते में 3 करोड़ 20 लाख 74 हजार रुपये एवं विकासखंड वारासिवनी की 32 हजार 862 बहनों के खाते में 4 करोड़ 77 लाख 91 हजार 200 रुपये की राशि जमा हुई है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका बालाघाट की 8804 बहनों के खाते में 1 करोड़ 26 लाख 79 हजार 900 रुपये, नगर पालिका मलाजखंड की 5808 बहनों के खाते में 83 लाख 42 हजार 400 रुपये, नगर पालिका वारासिवनी की 3745 बहनों के खाते में 53 लाख 83 हजार 100 रुपये, नगर परिषद बैहर की 2651 बहनों के खाते में 37 लाख 55 हजार 300 रुपये, नगर परिषद कटंगी की 2417 बहनों के खाते में 35 लाख 6 हजार 100 रुपये तथा नगर परिषद लांजी की 2387 बहनों के खाते में 34 लाख 35 हजार 300 रुपये की राशि जमा हुई है। भानेश साकुरे / 16 जनवरी 2026