क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


अब गांव के खिलाड़ी करेंगे मप्र ओलंपिक की तैयारी-मुंजारे बालाघाट (ईएमएस). जिले के ग्रामीण अंचलों के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स जिला स्टार खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खो-खो, कबड्डी, जूडो, बॉक्सिंग, कुश्ती एवं रस्साकसी खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के 10 विकासखंडों से लगभग 500 खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे बतौर अतिथि शामिल हुई। उन्होंने भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राहुल बारेसा, जिला कबड्डी संघ के सचिव, एथलेटिक संघ के अध्यक्ष सहित अन्य खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मुंजारे ने कहा कि खेलो एमपी यूथ गेम्स मध्य प्रदेश शासन की एक सराहनीय पहल है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडिय़ों को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। यही खिलाड़ी आगे चलकर संभाग एवं राज्य स्तर पर बालाघाट जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब गांव के खिलाड़ी भी मध्य प्रदेश ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है। प्रतियोगिता में सभी खेल संघों, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, खेल विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षक एवं समस्त युवा समन्वयक मौजूद रहे और सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया। आयोजन समिति ने बताया कि कल 17 दिसंबर को एथलेटिक्स, शतरंज, टेबल टेनिस एवं टेनिस की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। भानेश साकुरे / 16 जनवरी 2026