क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


दिनेश मंडोरा उपाध्यक्ष और गोपाल उपाध्याय संभागीय मीडिया प्रमुख बने... उज्जैन (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के सबसे लोकप्रिय गतिशील और अंचलों तक विस्तारित आंचलिक पत्रकार संघ द्वारा अंचल के पत्रकारों को एकजुट करने का संकल्प अभियान जारी है ताकि शासन प्रशासन से पत्रकारों के अधिकार सुविधा आदि पर दमदारी से बात की जा सकेl प्रांत अध्यक्ष रमेश चंद्र टॉक ने संभागीय अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता रामचंद्र गिरी तथा प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गौड़ की अनुशंसा पर पत्रकार दिनेश मंडोर महिदपुर रोड को संभागीय उपाध्यक्ष तथा गोपाल उपाध्याय महिदपुर रोड को संभागीय मीडिया प्रमुख नियुक्त किया है l इसके अलावा दैनिक अग्निपथ के पत्रकार प्रबोध पांडे को संभाग सचिव पत्रकार अमित गोड़ को संभाग संयुक्त सचिव बनाया गया है वही पत्रकार राघवेंद्र भदोरिया उज्जैन, शैलेश नागर उज्जैन को संभागीय कार्यकारिणी में स्थान दिया गया हैl वही जिला अध्यक्ष सुनील रामसना ने बताया कि उज्जैन के वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश पाल तथा श्री सोहन सिंह ठाकुर को उज्जैन जिला सचिव तथा राजेंद्र रघुवंशी को जिला संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है lप्रदेश अध्यक्ष श्री टाक आंचलिक पत्रकार संघ उज्जैन संभाग कार्यकारिणी तथा जिला कार्यकारिणी में स्थान पाने वाले पत्रकार साथियों को बधाई देते हुए कहा है कि संगठन हित में अपनी पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे lप्रदेश प्रवक्ता एवं उज्जैन संभाग अध्यक्ष रामचंद्र गिरी ने बताया कि उज्जैन संभाग के हर आंचल से वरिष्ठ पत्रकारों को आंचलिक पत्रकार संघ में महत्वपूर्ण जवाबदारी दी जा रही है तथा संगठन लगातार पत्रकार हितों में कार्य कर रहा हैl रामचंद्र गिरि, 16 जनवरी, 2026