क्षेत्रीय
16-Jan-2026


उज्जैन (ईएमएस)। संस्था सजग उज्जैन के महासचिव सन्तोष सुपेकर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर उज्जैन में सैनिक स्कूल की स्थापना की पुन: मांग की है | जानकारी देते हुए सजग उज्जैन मंच के उपाध्यक्ष आशीष चौरे ने बताया कि पत्र में मंत्रीजी को स्मरण कराया गया है कि उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया इस सम्बन्ध में कई बार रक्षा मंत्री से मिल चुके हैं और वे स्वयं सांसद को उज्जैन में सैनिक स्कूल की स्थापना का आश्वासन दे चुके हैं रामचंद्र गिरि, 16 जनवरी, 2026