क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । स्वच्छ सर्वेक्षण 2025–26 के अंतर्गत स्वच्छ शहर जोड़ी पहल के तहत मेंटोर शहर ग्वालियर नगर निगम द्वारा मेंटी शहर डबरा नगर पालिका में व्यापक स्वच्छता अभियान एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर नगर निगम के अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव ने एस.बी.एम. (स्वच्छ भारत मिशन) दल के साथ डबरा शहर का भ्रमण किया। भ्रमण एवं गतिविधियों के दौरान डबरा नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री साक्षी बाजपाई विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंतर्गत डबरा शहर में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं जन-जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की गईं। शहर के प्रमुख मार्गों पर विद्युत पोलों पर लगे अनधिकृत बैनर व पोस्टरों को हटाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। साथ ही डिवाइडरों के समीप जमी धूल-मिट्टी को साफ कर स्वच्छ एवं सुंदर स्वरूप प्रदान किया गया। सराफा बाजार में व्यापारियों के साथ संवाद कर उन्हें खुले में कचरा न फैलाने, निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालने एवं स्वच्छता नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को कचरा प्रबंधन, गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण तथा दैनिक जीवन में सफाई बनाए रखने के महत्व की जानकारी दी गई। ग्वालियर नगर निगम द्वारा डबरा नगर पालिका के संबंधित स्टॉफ का क्षमता संवर्धन भी किया गया, जिसमें वार्ड स्तर पर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों की प्रभावी प्लानिंग, सफाई बीट का निर्धारण एवं निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री टी. प्रतीक राव ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए जनभागीदारी, नियमित निगरानी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। ग्वालियर नगर निगम अपने अनुभवों को साझा कर डबरा शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु निरंतर सहयोग प्रदान करेगा। कार्यक्रम के माध्यम से डबरा शहर में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक माहौल बना तथा नागरिकों, व्यापारियों और विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी, जो आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर की बेहतर उपलब्धि का आधार बनेगी।