17-Jan-2026
...


तिरुवनंतपुरम,(ईएमएस)। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शनिवार तड़के एक टूरिस्ट बस के पलट जाने से छात्रों समेत 17 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे नवाइकुलम के पास एथुक्काड इलाके में नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर हुई। बताया गया है कि तेज रफ्तार में जा रही बस अचानक अनियंत्रित हो गई, सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई और पलट गई। टक्कर के बाद बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में कुल लगभग 42 लोग सवार थे, जिनमें त्रिशूर जिले के कोडकारा स्थित एक कॉलेज के शिक्षक, छात्र और बस का क्रू शामिल था। ये सभी एक इंडस्ट्रियल विजिट के तहत विझिंजम पोर्ट जा रहे थे। हादसे में 17 लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें कुछ छात्रों और एक शिक्षक को गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज गति और चालक का बस पर नियंत्रण खोना दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में रात के समय तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। हिदायत/ईएमएस 17जनवरी26