- 9 करोड़ से बनेगा भव्य ‘अमृत उद्यान’ - राजेश मूणत रायपुर(ईएमएस)। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए मनोरंजन और हरियाली की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अमृत मिशन फेज-2 के अंतर्गत जरवाय स्थित 10 एकड़ की रिक्त शासकीय भूमि पर 9 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य और अत्याधुनिक उद्यान (गार्डन) का निर्माण किया जाएगा। आज पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक राजेश मूणत ने प्रशासनिक अमले के साथ प्रस्तावित स्थल का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, अधीक्षण अभियंता राजेश नायडू, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, तहसीलदार सौरभ कश्यप सहित जोन-8 और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।विधायक मूणत ने स्थल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को उद्यान के स्वरूप को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हीरापुर, जरवाय और अटारी का यह पूरा क्षेत्र पिछले कुछ वर्षों में आवासीय और शैक्षणिक दृष्टि से बहुत तेजी से विकसित हुआ है। इस क्षेत्र में पूर्व में ही शासकीय आदर्श महाविद्यालय और ITI जैसे महत्वपूर्ण संस्थान स्थापित किए जा चुके हैं। अब यहां के नागरिकों, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए एक सर्वसुविधायुक्त सार्वजनिक स्थान की कमी थी, जिसे इस उद्यान के माध्यम से पूरा किया जाएगा।विदित हो कि अमृत मिशन फेज-2 के तहत इस परियोजना के लिए 9 करोड़ रुपये की राशि पहले ही स्वीकृत कराई जा चुकी थी। लंबे समय से उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही थी, जो आज जरवाय में 10 एकड़ शासकीय भूमि के चयन के साथ पूरी हो गई है।मेरा लक्ष्य रायपुर पश्चिम के हर वार्ड और हर मोहल्ले को आत्मनिर्भर और आधुनिक सुविधाओं से लैस करना है। हीरापुर-जरवाय क्षेत्र के लोग लंबे समय से एक अच्छे उद्यान की मांग कर रहे थे। हमने अमृत मिशन के तहत इसके लिए राशि पहले ही मंजूर करवा ली थी, और आज उपयुक्त भूमि का चयन भी कर लिया गया है। यह उद्यान न केवल पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि इसमें ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक और बच्चों के लिए खेलकूद की बेहतरीन व्यवस्था होगी। हम इसे एक ‘मॉडल गार्डन’ के रूप में विकसित करेंगे। निरीक्षण के दौरान निगम मुख्यालय, जोन-8 और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की और विधायक मूणत को आश्वस्त किया कि जल्द ही उद्यान का विस्तृत प्रोजेक्ट प्लान तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 जनवरी 2026