राष्ट्रीय
17-Jan-2026


- शव बहराम श्रेष्ठा रोड के पास एक लिंक सड़क पर पड़े हुए ‎मिले जालंधर (ईएमएस)। जालंधर के भोगपुर क्षेत्र में 17 वर्षीय अर्शप्रीत सिंह और उसके मित्र गोपेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। दोनों किशोर 13 जनवरी (लोहड़ी की रात) घर से बाइक पर निकले थे और अचानक लापता हो गए। उनके शव बहराम श्रेष्ठा रोड के पास एक लिंक सड़क पर पड़े हुए पाए गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया। अर्शप्रीत के चाचा का कहना है कि ह केवल सड़क हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश हो सकती है। भोगपुर पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर सड़क हादसा दर्ज किया था। हालांकि परिजनों की आपत्ति और हत्या के संदेह के चलते पुलिस अब सीडीआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मदद से मामले की गहन जांच कर रही है। अर्शप्रीत के पिता वर्तमान में लेबनान में कार्यरत हैं, इसलिए अंतिम संस्कार उनके आने के बाद किया जाएगा। घर में माता मंजीत कौर और भाई-बहन अत्यंत दुःखी हैं। दोनों किशोर पड़ोसी गांवों गिलड़ा और पुदिया के रहने वाले थे और गहरे दोस्त थे। सतीश मोरे/17जनवरी ---