राष्ट्रीय
17-Jan-2026


पणजी,(ईएमएस)। गोवा में दो रूसी महिलाओं की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे राज्य में हड़कंप मच गया है। दोनों महिलाओं के शव शुक्रवार को अलग-अलग इलाकों से बरामद किए गए। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के आरोप में 37 वर्षीय रूसी नागरिक एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मृतक महिलाओं की पहचान एलेना कस्थानोवा (37) और एलिना वानीवा (37) के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि दोनों की हत्या एक ही पैटर्न में की गई। दोनों महिलाओं का चाकू से गला रेता गया था और उनके हाथ शरीर के पीछे की ओर रस्सी से बंधे हुए थे, जिससे हत्या की नृशंसता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब गुरुवार रात अरंबोल इलाके में एक किराए के मकान से एलेना कस्थानोवा का शव बरामद किया गया। मकान मालकिन की शिकायत के अनुसार, घटना रात करीब 11 बजे के बाद हुई। कस्थानोवा आरोपी एलेक्सी लियोनोव की लिव-इन पार्टनर थी और दोनों पिछले करीब एक महीने से उसी मकान में रह रहे थे। पुलिस एक हत्या की जांच में जुटी ही थी कि उसी दौरान घटनास्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर मोरजिम इलाके में दूसरी रूसी महिला एलिना वानीवा का शव मिलने की सूचना मिली। जांच में पता चला कि वानीवा आरोपी और कस्थानोवा दोनों की करीबी दोस्त थी। पुलिस को दिए गए बयानों के अनुसार, 14 जनवरी को आरोपी और कस्थानोवा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। कस्थानोवा ने पड़ोस में रहने वाली एक रूसी महिला से बीच-बचाव करने की गुहार लगाई थी, लेकिन उसने हस्तक्षेप करने से मना कर दिया। पड़ोसी महिला ने बाद में कस्थानोवा की चीखें सुनने की बात कही। जब वह कमरे तक पहुंची, तब तक आरोपी पहली मंजिल की बालकनी से कूदकर फरार हो चुका था। पुलिस जांच में सामने आया है कि इसके बाद आरोपी 15 जनवरी की शाम मोरजिम गांव पहुंचा और वहां एलिना वानीवा की भी हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों हत्याएं क्यों कीं, इसके पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास, मानसिक स्थिति और आपसी संबंधों की गहराई से जांच कर रही है। इस दोहरे हत्याकांड से गोवा के उन इलाकों में दहशत का माहौल है, जहां बड़ी संख्या में रूसी पर्यटक रहते हैं। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच तेज कर दी गई है। हिदायत/ईएमएस 17जनवरी26