राष्ट्रीय
17-Jan-2026


- अलवर-फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रहा, ठंड और शीतलहर का दौर जारी जयपुर (ईएमएस)। राजस्थान में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है। प्रदेश के 10 शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। अलवर और फतेहपुर सबसे ठंडे स्थान रहे, जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर और झुंझुनूं सहित कई जिलों में कोल्ड वेव का असर बना हुआ है। हनुमानगढ़ और अलवर के ग्रामीण इलाकों में पाला पड़ने से फसलों को नुकसान की खबर है। खेतों में ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गईं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार पाले का असर मुख्यतः सुबह के समय देखा जा रहा है। जहां रातें ठिठुरन वाली हैं, वहीं दिन में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 21 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। जोधपुर और बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान लगभग 29.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से अधिक है। सम केंद्र जयपुर के अनुसार श‎निवार से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर और जयपुर संभाग में बादल छाएंगे और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी, जिससे सुबह-शाम की ठंड में कुछ राहत मिलेगी। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 22-24 जनवरी के बीच अधिक प्रभावी होगा। इसके चलते राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है, जो ठंड को कम करने और फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी। सतीश मोरे/17जनवरी ---