कांकेर(ईएमएस)। शहर के कोतवाली कांकेर क्षेत्र के देवकोंगेरा में एक फार्म हाउस से बोर की केबल चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग बालक भी शामिल है। फार्म हाउस के मालिक उदित वीर पासी निवासी ग्राम सिंगारभाट ने बताया कि उनका फार्म हाउस ग्राम देवकोंगेरा में स्थित है। फार्म हाउस में कुल 4 बोर लगे हैं, जिनमें पंप स्थापित हैं। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को वह अपने फार्म हाउस गए और शाम को गेट पर ताला लगा कर वापस लौट आए। 13 जनवरी की सुबह जब उन्होंने फार्म हाउस का निरीक्षण किया, तो चारों बोर से केबल चोरी हो चुकी थी। पुलिस को सूचना मिली कि व्यासकोंगेरा का एक युवक संदिग्ध है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे मामला खुल गया। पकड़े गए युवकों में शामिल हैं निखिल गोटा उर्फ नूतन गोटा (19 वर्ष) निवासी व्यासकोंगेरा, कांकेर,पृथ्वीराज सलाम (19 वर्ष) निवासी डोडेरापाल, जिला कोंडागांव,एक नाबालिग बालक सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)17 जनवरी 2026