राजगढ़ (ईएमएस) पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत संडावता अंतर्गत ग्राम मलकाना में स्थित गाड़गंगा नदी पर विधिवत पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर उन्होंने नदी संरक्षण एवं ग्रामीण विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्रवासियों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि गाड़गंगा नदी क्षेत्र की आस्था और संस्कृति से जुड़ी हुई है, ऐसे में इसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी हम सभी की है। नदी के स्थल को स्वच्छ और संरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम विभाग मंत्री श्री पटेल द्वारा गाड़गंगा नदी में दीप जलाकर प्रवाहित किए गए। यह दृश्य अत्यंत सुंदर और भावविभोर कर देने वाला रहा। उन्होंने कहा कि नदियाँ हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक हैं, और ऐसे आयोजन समाज को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल, सांसद श्री रोडमल नागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी सारंगपुर श्री रोहित बम्होरे उपस्थित रहे। -निखिल कुमार (राजगढ़)17/1/2026