राजगढ़(ईएमएस)गत दिवस जिले के खिलचीपुर में अटल सुशासन भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उस समय माहौल अलग ही रंग में नजर आया, जब मंच से चल रही बातों पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल असहज और नाराज दिखे। कार्यक्रम के दौरान जब विधायक हजारीलाल दांगी मंच से संबोधन कर रहे थे, उसी दौरान उनके कुछ शब्दों पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने टोका। विधायक दांगी की बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने मंच से कहा“बस करो, ऐसा मत करो, खुश करने के लिए मत बोल, नहीं तो मैं आपके खिलाफ बोल दूंगा।” मंत्री के इस अंदाज पर मंच और पंडाल में बैठे लोग हंस पड़े। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मंत्री, सांसद विधायकों के अलावा कलेक्टर भी मौजूद थे। इसके बाद विधायक दांगी ने जैसे ही अपनी बात आगे बढ़ाने की कोशिश की, मंच पर बैठे मंत्री गौतम टेटवाल ने चुटकी लेते हुए कहा- “मांग लो, जो मांगो… दाता आया है।” इस पर भी सभा में ठहाके गूंज उठे। माहौल हल्का होने के बाद विधायक हजारीलाल दांगी ने गंभीर मुद्दे पर बात रखते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन और सामुदायिक भवन नहीं हैं। उन्होंने कुछ पंचायतों की सूची मंत्री को देने की बात कही। यह सुनते ही मंत्री प्रहलाद पटेल ने जिला पंचायत सीईओ को मंच पर बुलाने के निर्देश दिए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से विधायक दांगी कुछ पल के लिए चुप हो गए। हालांकि मंत्री ने विधायक को बात पूरी करने को कहा। इसके बाद विधायक दांगी ने बताया कि खिलचीपुर और जीरापुर जनपद पंचायत क्षेत्र की 8 से 10 पंचायतों में सामुदायिक भवन और करीब 6 पंचायतों में पंचायत भवन की आवश्यकता है। उन्होंने अधिक से अधिक घोषणाएं करने का आग्रह किया। -सांसद ने बात बदल दी नाराज होकर मंत्री - सही बोलने की आदत डालो यहीं से मंत्री प्रहलाद पटेल का रुख सख्त हो गया। उन्होंने विधायक से कहा- “थोड़ा सही बोलने की आदत डालो। पुराने और जर्जर भवनों को यह कहना कि वहां भवन ही नहीं है, गलत है।” इस पर सांसद रोडमल नागर ने बीच में कहा कि कई भवन जर्जर हालत में हैं। मंत्री ने तुरंत जवाब दिया- “जर्जर और भवन नहीं होने में फर्क होता है।” बातों का सिलसिला आगे बढ़ा तो विधायक दांगी ने मजाकिया लहजे में कहा- “मांगना हमारा काम है और देना आपका।” इस टिप्पणी पर सभा में फिर हंसी छा गई, लेकिन मंत्री प्रहलाद पटेल हाथ जोड़ते हुए बोले- “भैया, रहने दो।” इधर कार्यक्रम के अंत में विधायक दांगी ने मंत्री के आगमन के लिए आभार जताया, लेकिन इसके बाद भी मंत्री प्रहलाद पटेल मंच पर उनसे नाराज नजर आए। विधायक जब उनके पास जाकर बात करने लगे तो मंत्री ने इशारे से उन्हें बैठने को कहा और उनकी ओर नजर तक नहीं डाली। -निखिल कुमार (राजगढ़)17/1/2026