कांकेर(ईएमएस)। जिले की दो महिलाओं को मानव तस्करी के आरोपों में लापता बताया गया था, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि दोनों स्वेच्छा से घर छोड़कर दूसरी जगह बस गई हैं। ग्राम किलेपार की महिला पहले ही मिली थी। उसने बताया कि वह पति के प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़कर मध्यप्रदेश में दूसरा विवाह कर चुकी है। अब ग्राम बांगाबारी की दूसरी महिला भी पुलिस को मिली। उसने वीडियो कॉल के माध्यम से पुलिस और परिजनों को बताया कि वह अपने पति के शराब पीकर मारपीट करने से परेशान होकर घर छोड़ चुकी है। महिला ने कहा कि वह राजस्थान के कोटा जिले के ग्राम जोगड़ा निवासी हरी भगवान से मोबाईल पर बात करती थी और उनके साथ स्वेच्छा से विवाह कर खुश है। महिला ने अपने पूर्व पति से बात करने से भी इंकार कर दिया। यह मामला 13 जनवरी को सामने आया था, जब बांगाबारी की महिला जयमति पर पड़ोस में रहने वाली महिला आसबाई और ग्राम किलेपार की भांजी सतरूपा को राजस्थान में दलालों के हाथों बेचने का आरोप लगा था। जांच के दौरान सतरूपा पुलिस को मिली थी। दुधावा चौकी प्रभारी योगेंद्र वर्मा ने कहा कि बांगाबारी की महिला ने स्पष्ट किया है कि उसने स्वेच्छा से घर छोड़ा और मानव तस्करी के आरोपों से इंकार किया है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)17 जनवरी 2026