नई दिल्ली (ईएमएस)। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 26 पैसे सस्ता होकर 94.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे गिरकर 88.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी पेट्रोल 26 पैसे घटकर 93.43 रुपए और डीजल 31 पैसे घटकर 88.33 रुपए प्रति लीटर हो गया। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 105.58 रुपए और डीजल 33 पैसे बढ़कर 91.82 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। देश के प्रमुख शहरों में दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.67 रुपए, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए तथा चेन्नई में पेट्रोल 101.03 रुपए और डीजल 92.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहे हैं। सतीश मोरे/17जनवरी ---