17-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। रांझी थानांतर्गत पहलवान बाबा मंदिर के समीप मीती रात तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अखिलेश रिंकू चौरसिया के रूप में हुई है, जो रांझी गांधी व्यायाम शाला के पास रहता था। रांझी पुलिस ने शव को रांझी अस्पताल भिजवाया, जहां आज उसका पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश रिंकू चौरसिया काम से लौट रहे थे और बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रांझी से गोकलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी और रौंदते हुए आगे निकल गया। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आधारताल क्षेत्र में नाकाबंदी की और कुछ ही देर में टैंकर को पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है अमृत 2 योजना के तहत नर्मदा लाइन रांझी में बिछाई जा रही है। जिसके चलते मुख्य सड़क से पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा। जिससे आने जाने के लिए मार्ग को वन-वे कर दिया गया है। वही निगम की एक बड़ी लापरवाही भी देखने मे सामने आ रही, क्योंकि वन वे होने के बावजूद किसी प्रकार के डायवर्शन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। जिससे वाहन चालक भ्रमित होकर हादसों का शिकार हो रहे है। अजय पाठक / मोनिका / 17 जनवरी 2026