राज्य
17-Jan-2026
...


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई महानगरपालिका चुनावों में अंडरवर्ल्ड सरगना से नेता बने अरुण गवली की दो बेटियों और भाभी को हार का सामना करना पड़ा। अरुण गवली की बेटी, गीता गवली, जिन्होंने पिछले तीन चुनाव जीते थे, लगातार चौथी जीत का उनका सपना टूट गया। गीता गवली ने वार्ड नंबर 212 से चुनाव लड़ा था। इस वार्ड में कोई महायुति उम्मीदवार नहीं था, जिससे गीता गवली की जीत की उम्मीदें बढ़ गई थीं। लेकिन समाजवादी पार्टी के पक्ष में पूरी वोटिंग होने के कारण गीता गवली चुनाव हार गईं। वहीं अरुण गवली की दूसरी बेटी ने भी भायखला के वार्ड नंबर 207 से चुनाव लड़ा, लेकिन वह बीजेपी के रोहिदास लोखंडे से हार गईं। इस बीच, अरुण गवली की भाभी, वंदना गवली ने वार्ड नंबर 198 से शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन वह उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की अबोली गोपाल खाडे से हार गईं। नतीजतन, गवली परिवार का एक भी सदस्य नहीं चुना गया, जिससे परिवार को लगातार झटके लगे। स्वेता/संतोष झा- १७ जनवरी/२०२६/ईएमएस