राज्य
17-Jan-2026
...


- कहा बंगाल में माहौल तनावपूर्ण रायपुर(ईएमएस)। भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वहां का राजनीतिक माहौल “खूनी और डराने वाला” है। उनका कहना है कि विपक्षी नेताओं और नागरिकों को धमकाया और डराया जा रहा है, जबकि चुनाव नजदीक आने के कारण हालात और अधिक संवेदनशील हैं। एकात्म परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद पांडेय ने बताया कि हाल ही में एक महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार हुआ, उसे दो किलोमीटर तक दौड़ाया गया। उन्होंने टीएमसी नेताओं द्वारा सरकारी कर्मचारी अशोक दास को डराने-धमकाने का भी जिक्र किया, जिससे वह आत्महत्या के कगार तक पहुंच गए। संतोष पांडेय ने कहा कि बंगाल में रह रहे रोहिंग्या बांग्लादेशियों को ममता बनर्जी द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, जो राज्य के नागरिकों के लिए खतरा है। उन्होंने भाजपा की ओर से टीएमसी की “दमनकारी नीति” के खिलाफ खड़े होने की बात कही और कहा कि पार्टी मीडिया के माध्यम से इन मामलों को सामने ला रही है। सांसद ने जोर देकर कहा कि टीएमसी की वोट की राजनीति लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रही है और इसे उजागर करना आवश्यक है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 जनवरी 2026