श्रेंयका, नंदनी और सोफी ने अब तक टूर्नामेंट में 8-8 विकेट लिए हैं नई दिल्ली,(ईएमएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला स्टार गेंदबाज श्रेयंका पाटिल ने शुक्रवार को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 5 विकेट लिए। यह उनके टी20 करियर का पहला 5 विकेट हॉल है। वह डब्ल्यूपीएल के इतिहास में एक पारी में 5 विकेट लेने वाली सबसे युवा गेंदबाज भी बन गई हैं। इन 5 विकेट के साथ श्रेयंका के नाम डब्ल्यूपीएल 2026 में कुल 8 विकेट हो गए हैं, हालांकि उन्हें फिर भी पर्पल कैप नहीं मिली। श्रेयंका के अलावा नंदनी शर्मा और सोफी डिवाइन के नाम भी इतने ही विकेट दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रेंयका पाटिल, नंदनी शर्मा और सोफी डिवाइन संयुक्त रूप से डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं, लेकिन बेहतर औसत की वजह से पर्पल कैप इस समय नंदनी शर्मा के पास है। नंदनी ने डब्ल्यूपीएल 2026 में अभी तक 11 की औसत से 8 विकेट लिए हैं, वहीं श्रेयंका और सोफी का औसत क्रमश: 13.13 और 17 का है। डब्ल्यूपीएल 2026 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों में नंदनी शर्मा-8, श्रेयंका पाटिल-8, सोफी डिवाइन-8, अमेलिया केर-7, नादिन डी क्लर्क-7 हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर इस दौड़ में सबसे आगे चल रहीं हैं। हरमनप्रीत ने दो अर्धशतकों के साथ डब्ल्यूपीएल 2026 में चार पारियों में सबसे ज्यादा 181 रन बनाए हैं। सोफी डिवाइन यहां भी टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में मौजूद हैं। डब्ल्यूपीएल 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटरों में हरमनप्रीत कौर-181, लिजेल ली-163, फोबे लिचफील्ड-150, सोफी डिवाइन-149, नैट साइवर-ब्रंट-139 रन बना चुकी हैं। सिराज/ईएमएस 17जनवरी26 ----------------------------------