खेल
17-Jan-2026


गेंदबाज में फेंकी ऐसी गेंद साहिबजादा फरहान को लौटना पड़ा पवेलियन नई दिल्ली,(ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम खिलाड़ी अपनी बेइज्जती करवा रहे हैं। अंडर19 वर्ल्ड कप में रन आउट होकर अली रजा ने अपना मजाक बनवाया तो बिग बैश में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बेइज्जती हुई। इसमें साहिबजादा फरहान का नाम भी जुड़ गया है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में राजशाही वॉरियर्स के ओपनर फरहान की विरोधी को डराने की कोशिश उलटी पड़ गई। पहले उन्होंने हूल दिया और फिर फुस्स हो गए। यह घटना पारी के चौथे ओवर में हुई। पहले दो गेंद को सफलतापूर्वक खेल लेने के बाद फरहान ने मानसिक दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अपनी हरकतों पर पछताना पड़ा। दूसरी गेंद के बाद फरहान ने सीधे गेंदबाज की ओर देखा और डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज जॉन सीना के मशहूर “यू कैन्ट सी मी” हैंड जेस्चर को किया। यह इशारा गेंदबाज को यह जताने के लिए था कि वह उसकी लेवल का नहीं है, लेकिन गेंदबाज ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। बांग्लादेश के घरेलू गेंदबाज रुएल मिया ने अगली गेंद फरहान को पूरी ताकत से डाली, गेंद को थोड़ा बाहर रखा और फरहान को गलत शॉट खेलने के लिए उकसाया। अपने इशारे को बड़े शॉट से साबित करने की कोशिश में फरहान ने जोरदार ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर सीधे शॉर्ट थर्ड मैन के फील्डर के हाथ में चली गई, जिसने कोई गलती नहीं की और फरहान को पवेलियन लौटना पड़ा। यह घटना इस सीजन में फरहान से जुड़ी विवादों की कड़ी में एक और नया मामला है। उनकी “गन-फायर” सेलिब्रेशन से लेकर हाल ही में वायरल हुए इंटरव्यू तक, जिसमें उन्होंने अहमद शहजाद को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों से ऊपर रखा। फरहान बीपीएल में आलोचना का मुख्य केंद्र बन गए हैं। राजशाही वॉरियर्स के लिए पारी की शुरुआत में ही अपने अहम खिलाड़ी को खोना और वह भी इतनी सार्वजनिक ओवरकॉन्फिडेंस के बाद, टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। हालांकि मैच में फरहान के जल्दी आउट होने के बावजूद, राजशाही वॉरियर्स की गेंदबाजी ने 148 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव कर टीम को जीत दिलाई। सिराज/ईएमएस 17जनवरी26 -----------------------------------