खेल
17-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के आगमन से पहले ही बांग्लादेश की टीम की भारत में भागीदारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है, लेकिन अब तक तय नहीं हो पाया है कि बांग्लादेश की टीम भारत में अपने चार लीग मैच खेलेगी या नहीं। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए आईसीसी का दो सदस्यीय दल शनिवार को ढाका जाने वाला था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश की तरफ से इसमें अड़चन पैदा कर दी गई। आईसीसी के ढाका जाने वाले दल में एक भारतीय मूल का सदस्य और एंटी करप्शन व सिक्योरिटी प्रमुख एंड्रयू एफग्रेव शामिल थे। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, वीजा में देरी के कारण केवल एंड्रयू एफग्रेव ही ढाका पहुंच सके। बांग्लादेश ने भारतीय मूल के अधिकारी को वीजा देने में विलंब किया, जिससे पहले से तय कार्यक्रम प्रभावित हुआ। इस विवाद की जड़ आईपीएल में मुस्ताफिजुर रहमान की रिलीज से जुड़ी हुई है। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से मांग की थी कि उनके चार मैच संयुक्त मेजबान श्रीलंका में कराए जाएं। आईसीसी और बीसीबी अब अंतिम प्रयास कर रहे हैं कि बांग्लादेश अपनी सुरक्षा की आश्वस्तियों के साथ भारत में खेले। आईसीसी की पूरी जिम्मेदारी अब एंड्रयू एफग्रेव पर आ गई है। एक पूर्व ब्रिटिश पुलिस अधिकारी के रूप में, एफग्रेव बांग्लादेशी अधिकारियों के सामने एक विस्तृत सुरक्षा योजना पेश करेंगे, जिससे उन्हें भारत में सुरक्षित खेलने के लिए आश्वस्त किया जा सके। विश्व कप शुरू होने में अब तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है और यदि आईसीसी और बीसीबी के बीच बातचीत सफल नहीं होती है, तो टूर्नामेंट के आयोजन पर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। इस समय आईसीसी और बीसीबी की कोशिशें बांग्लादेश को भारत लाने और विश्व कप की सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने पर केंद्रित हैं। टूर्नामेंट की सफलता के लिए बांग्लादेश की भागीदारी जरूरी मानी जा रही है, इसलिए अंतिम तीन सप्ताह बेहद निर्णायक साबित होने वाले हैं। डेविड/ईएमएस 17 जनवरी 2026