क्षेत्रीय
17-Jan-2026
...


- एम.आई.एम.टी. में दो दिवसीय कम्यूनिटी लंच सम्पन्न नरसिंहपुर (ईएमएस) । नियमिता, अनुशासन एवं प्रोत्साहन को आत्मसात करते हुए एम.आई.एम.टी. कॉलेज में संवैधानिक मौलिक अधिकारों की सामाजिक समरसता में महत्वपूर्ण भूमिका तथा स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शो एवं महात्मा गांधी की समन्वय अवधारणा के साथ दो दिवसीय कम्युनिटी लंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस विज्ञान विभाग, वाणिज्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित कम्युनिटी लंच के शुभारंभ सत्र का आयोजन न्यायाधीश दिनेश मीणा, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के मुख्य आतिथ्य, राजेश सक्सेना, जिला विधिक सेवा अधिकारी नरसिंहपुर की अध्यक्षता एवं एम.आई.एम.टी. कॉलेज नरसिंहपुर के चेयरमेन इंजी. रुद्रेश तिवारी एवं रोटे. संजय मानसाता के विशिष्ट आतिथ्य, प्राचार्य डॅा अशोक कुमार गर्ग एवं उपप्राचार्य डॅा एस.एन. राव की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश दिनेश मीणा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजन को छात्र एवं समाज उपयोगी निरूपित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश सक्सेना ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर बल देते हुए सामूहिक भोज जैसे कार्यक्रमों के आयोजनों से उत्कृष्ट समाज निर्माण पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन इंजी. रूद्रेष तिवारी ने कम्यूनिटी लन्च जैसे आयोजन को सामाजिक समन्वय एवं भाईचारे की भावना स्थापित करने का सशक्त माध्यम बताया। स्वागत भाषण देते हुए संस्था प्राचार्य डॅा गर्ग द्वारा आयोजन की रूपरेखा, स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी के ध्येय वाक्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी मेजर डॅा पराग नेमा एवं आभार डॅा दीपिका शर्मा द्वारा किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सोपान में सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने आपसी सौहार्द के साथ भोजन किया। कार्यक्रम में मुकेश नेमा, श्रीमती अनीता रघुवंशी, जी.डी. उमरे, सुश्री विजेता सिधना, आई.टी. ऑफिसर प्रसून नेमा सहित समस्त स्टाॅफ मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी. केडिट्स एवं रासेयो स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। ईएमएस/17/01/26